NIA-ATS ने 5 राज्यों में की छापेमारी, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है मामला

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी की गई. जानकारी के मुताबिक एनआईए ये कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छापे उन प्रमुख व्यक्तियों और संस्थाओं को लक्षित करते हैं जो कथित तौर पर चरमपंथी समूहों से जुड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में भी छापेमारी की है. वहीं, कश्मीर में कुछ अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली जा रही है. NIA महाराष्ट्र में ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत रेड मारी. जिसमें महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद और मालेगांव में छापेमारी के साथ-साथ कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. महाराष्ट्र के जालना से 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.