राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल के दो भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी महाराष्ट्र के पुणे में 2023 में हुए आईईडी बनाने और परीक्षण से जुड़े एख मामले में की गई है. दोनों आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है.
बता दें कि दोनों आरोपियों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल-2) पर इमिग्रेशन ब्यूरो ने उस समय रोका जब वे जकार्ता, इंडोनेशिया से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, जहां वे लंबे समय से छिपे हुए थे. इसके बाद एनआईए ने उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह मामला इन लोगों द्वारा इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) पुणे स्लीपर सेल के आठ अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश से संबंधित है, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और न्यायिक हिरासत में हैं.
बयान में कहा गया है कि उन्होंने हिंसा और आतंक के जरिए देश में इस्लामिक शासन स्थापित करने के आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़कर भारत की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी कृत्य करने की साजिश रची थी.
