‘अगली मुलाकात सीएम आवास पर होगी’,अनिल विज ने CM पद पर ठोका दावा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 22.7 फीसदी मतदान हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को मतदान करने के के बाद कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी साथ ही उन्होंने कहा हरियाणा में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी. सीएम का फैसला पार्टी करेगी, अगर पार्टी मुझे चाहती है तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी. मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं.

उन्होंने कहा कि अंबाला के लोग शांति पसंद हैं. वे यहां दोबारा गुंडागर्दी नहीं चाहते. शांति का मतलब है कमल का निशान. हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी. आगे उन्होंने कहा, ”कुमारी शैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं, पार्टी में उनका सम्मान नहीं किया जा रहा है.” गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व स्पष्ट कर चुका है कि हरियाणा बीजेपी सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और वही पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान आज शनिवार को सुबह 7 बजे शुरू हो गया है और 6 बजे तक मतदान होगा. इस चुनाव में 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने 20,632 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं हरियाणा विधानसभा के चुनावों के परिणाम 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे.

error: Content is protected !!