नवनिर्वाचित नालागढ़ विधायक का बददी पहुंचने पर किया स्वागत

इंटक के प्रदेशाध्यक्ष हरदीप सिंह बावा जो कि नालागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गए हैं, उनका बददी पहुंचने पर दून व बीबीएन इंटक ने स्वागत किया। सिक्का होटल चौक पर जिला महासचिव इंटक वरुण कालिया व बीबीएन इंटक अध्यक्ष संजीव कुँडलस के नेतृत्व में नवनिर्वाचित विधायक हरदीप सिंह बावा का स्वागत किया गया। वरुण कालिया ने कहा कि आजादी के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई मजदूर प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचा है । उन्होंने कहा कि हरदीप बावा शिददत से तीन दशक से मजदूरों के लिए लड़ रहे है और उन्होंने मेहनत करके नालागढ़ से यह मुकाम पाया है। वहीं हरदीप सिंह बावा ने कहा कि वह मजदूरों की मांगों सिलसिलेवार विधानसभा में उठाएंगे।