न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए ठीक रहा . तीसरे दिन के पहले सेशन में न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिर चुके हैं. न्यूजीलैंड ने 7 विकेट गवाकर 345 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र (104) और टिम साउथी (49) रनों पर खेल रहे हैं. तीसरे दिन लंच तक कीवी टीम ने 299 रनों की बढ़त बना ली है.
बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन 22 रनों पर नाबाद रहे बल्लेबाज रचिन रविन्द्र अब 104 रनों पर खेल रहे हैं. रचिन ने 11 चौके और दो छक्कों के साथ शानदार शतक जमाया है. ये टेस्ट क्रिकेट में रचिन रविंद्र का दूसरा शतक है. तेज गेंदबाज टिम साउथी 49 रन बनाकर रचिन का साथ दे रहे हैं. टिम ने अपनी तेज पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.

डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स दोनों बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बाद, उसे भुना नहीं पाए. वहीं टोम वलंड्ल (4) और मैट हेनरी (8) रन बनाकर आउट हो गए. भारत की ओर से आज गेंजबाजों ने जलबा दिखाया. तीसरे दिन सिराज-बुमराह ने 1-1 और जडेजा ने दो विकेट झटके.