न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने खेली होली, गले में गमछा

भारत समेत पूरी दुनिया में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों से रंग-बिरंगे वीडियो भी सामने आने लगे हैं. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह होली खेलने का आनंद ले रहे हैं.

वीडियो में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन देसी अंदाज में लोगों के हुजुम के साथ होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका यह वीडियो न्यूजीलैंड के ही इस्कॉन मंदिर का है, जहां गुरुवार को होली समारोह का आयोजन किया गया था और प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन वहां होली खेलने पहुंचे थे.

न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है, और वहां भारतीय त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के मौके पर न्यूजीलैंड के विभिन्न शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें न केवल भारतीय मूल के लोग बल्कि वहां के स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

error: Content is protected !!