चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया है. जिसके साथ की न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत के साथ होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 362 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी.
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. रासी वैन डेर ने 69 और टेम्बा बावुमा ने 56 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट चटकाए. ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए. माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को 1-1 सफलता मिली.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार, 9 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और टॉस 2 बजे होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क, स्टार स्पोर्ट्स हिंन्दी, डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
