धर्मस्थल मामले में नया मोड़, SIT ने मुख्य शिकायतकर्ता को ही किया गिरफ्तार

कर्नाटक के धर्मस्थल से जुड़ी कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटनाओं को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने शनिवार को उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने सबसे पहले इन गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

शिकायतकर्ता की कहानी झूठी निकली

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम सीएन चिन्नय्या उर्फ चेन्ना है. उसने दावा किया था कि वह मंदिर परिसर में 16 साल तक सफाईकर्मी रहा और वहां उसने कई महिलाओं और बच्चों के शव दफनाए थे, जिन्हें कथित रूप से बलात्कार और हत्या के बाद मारा गया था. लेकिन जांच में पाया गया कि उसके दावे निराधार और बनावटी थे. SIT ने पूछताछ के बाद उसके खिलाफ झूठी गवाही देने का मामला दर्ज किया है.

महिला गवाह ने भी बयान से किया इनकार

इस मामले में एक महिला, सुजाता भट्ट, ने पहले दावा किया था कि उसकी बेटी अनन्या भट्ट लापता हो गई है, जो MBBS की छात्रा थी. अब महिला ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि ऐसी कोई लड़की कभी थी ही नहीं, और उस पर झूठा बयान देने का दबाव डाला गया था.

राजनीति गरमाई

इस पूरे मामले ने सियासी रंग ले लिया है. भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह धार्मिक स्थलों को बदनाम करने वालों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा इस मामले को तूल देकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.

error: Content is protected !!