Haryana National

IPS केस में नया मोड़: ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पूरन कुमार का नाम

हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार केस से जुड़ी बड़ी खबर है. एडीजीपी के गनमैन को वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और जो एएसआई संदीप कुमार इस मामले की जांच कर रहा था, उसने भी अब सुसाइड करक लिया है. बताया जा रहा है कि रोहतक में साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली है. उसने भी तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ कर गया.

ASI संदीप कुमार लाठर ने अपने तीन पेज का सुसाइड नोट आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पूरन कुमार भ्रष्टाचारी अफसर था. उसके खिलाफ बहुत से सबूत मौजूद हैं. उन्होंने जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक कर लिया है और मैं अपनी शहादत देकर कर जांच की मांग करता हूं. संदीप ने लिखा कि इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए.

संदीप लाठर मूल रूप से जींद के जुलाना के गांव लढ़ौत के रहने वाले थे. संदीप लाठर ने कहा कि रोहतक के एसपी रहे नरेंद्र बिजारणिया ईमानदार अफसर थे. पूरन सिंह तक वसूली के पैसे पहुंचे थे. संदीप ने कहा कि मैं ईमानदारी के साथ खड़ा रहूंगा. मैं ईमानदार हूं और मेरे बैंक खातों की जांच भी कर ली जाए. एएसआई संदीप ने पूरन सिंह की पत्नी पर भी गंभीर आऱोप लगाए. वीडियो में संदीप कहते हैं कि सच्चाई की लड़ाई में वह पहली आहूति दे रहे हैं.

error: Content is protected !!