बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को हुई भगदड़, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी कुन्हा की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग की रिपोर्ट को कर्नाटक मंत्रिमंडल ने औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट के आधार पर अब कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। घटना उस समय हुई थी जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 3 जून को पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु में विजय जुलूस निकाला था। भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते स्टेडियम में भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोग घायल भी हुए।
कर्नाटक सरकार के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल ने कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी दी कि इस मामले में RCB की विक्टरी परेड से जुड़े निजी संगठनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति डी कुन्हा की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और रिपोर्ट में जिन संस्थाओं और व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय की गई है, उनके खिलाफ अब कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।”
