बेंगलुरु रोड रेज में नया मोड़, CCTV फुटेज में मारपीट करता दिखा IAF अधिकारी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर कथित तौर पर हमला करने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया था. जिसके पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसे रोड रेज का मामला बताया है और इस बात की अटकलों को खारिज कर दिया है कि यह घटना भाषाई तनाव से संबंधित थी.

बता दें कि इसी बीच सीसीटीवी फुटेज ने रोड रेज की घटना में नया मोड़ ला दिया है. कथित वीडियो में भारतीय वायुसेना के अधिकारी विंग कमांडर शीलादित्य बोस को आरोपी के साथ मारपीट करते और सार्वजनिक रूप से हंगामा करते हुए दिखाया गया है. अधिकारी को विकास कुमार से बहस करते और उसे मारते हुए देखा गया, जबकि उसकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता ने उसे रोकने की कोशिश की.

भारतीय वायुसेना के अधिकारी विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर कर्नाटक पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज से उनके शुरुआती बयान का खंडन हो रहा है और उन्हें एक बाइक सवार पर शारीरिक हमला करते हुए दिखाया गया है. यह घटना सोमवार की सुबह टिन फैक्ट्री जंक्शन के पास हुई, जब बोस और उनकी पत्नी एयरपोर्ट जा रहे थे. घायल बाइक सवार विकास कुमार की शिकायत के बाद बायप्पनहल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

error: Content is protected !!