नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में देशभर के लाखों यात्री सफर करते हैं. इसके चलते रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों की संख्या ज्यादा हो जाती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नया पार्किंग नियम लागू हो गया है. जानकारी के अनुसार, नई पार्किंग व्यवस्था में प्राइवेट या कमर्शल, सभी तरह की गाड़ियों की एंट्री के 8 मिनट तक पार्किंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. यानी 8 मिनट तक पार्किंग फ्री होगी. साथ ही फास्टैग के माध्यम से शुल्क भी लिया जाएगा. बता दें कि आज यानी बुधवार से यह नई व्यस्था नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट पर लागू हो गई है.
अजमेरी गेट पर पार्किंग की समस्या का समाधान करते हुए उत्तर रेलवे ने एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत किसी भी वाहन – चाहे वह प्राइवेट हो या कमर्शियल से यात्रियों को उतारने के बाद पहले 8 मिनट तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 8 मिनट से 15 मिनट के बीच वाहन से 50 रुपये और 15 मिनट से 30 मिनट के बीच वाहन से 200 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. 30 मिनट के बाद 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा और वाहन को टो करके ले जाया जा सकता है. नई एक्सेस-नियंत्रित पार्किंग व्यवस्था मुख्य रूप से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, खासकर अजमेरी गेट की तरफ़, पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए लागू की गई है.
