न्यूज़ फ्लिक्स भारत। गुजरात के बनासकांठा जिले में भारतीय वायुसेना का नया एयरबेस बनाया जाएगा. यह एयरबेस पाकिस्तान से महज 130 किलोमीटर दूर बनेगा. जिसका नाम डीसा एयरफील्ड है. यह एयरबेस देश का 52वां एयरबेस है. इसकी स्थापना से भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने डीसा एयरबेस पर मौजूद रनवे का सर्वे किया, जिसे ओब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे के रूप में जाना जाता है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस सर्वे का काम सिंगापुर की एक निजी कंपनी को सौंपा है. इस सर्वे की रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपी जाएगी, जिसके जरिए पूरे एयरपोर्ट का नक्शा तैयार किया जाएगा.
बता दें कि डीसा एयरबेस को बनाने के लिए 4,519 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. इस एयरबेस को बनाने में 1,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. वहीं, रनवे को बनाने में 394 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. भारतीय वायुसेना के लिए यह एयरबेस काफी अहम होगा. इस एयरबेस से जामनगर ऑयल रिफाइनरी और कांडला पोर्ट की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी. इस एयरबेस से गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र की सुरक्षा की जा सकेगी.
डीसा एयरबेस को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने मार्च 2018 में स्थापित करने की योजना को मंजूरी दी थी. इसके बाद 2020 में केंद्र ने इस एयरबेस की स्थापना का निर्णय लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में आयोजित डिफेंस एक्सपो में इस एयरबेस का शिलान्यास किया था.