नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय ‘सिंह दरबार’ पर कब्जा कर लिया है।
राष्ट्रपति आवास पर भी हमला
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। मंत्रियों के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले पीएम ओली की पार्टी के नेता रघुवीर महासेठ और माओवादी अध्यक्ष पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ के घरों पर भी हमला किया गया था।
कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
लगातार बिगड़ते हालात के बीच गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। भारी दबाव के चलते पीएम ओली भी दुबई इलाज के लिए जाने की तैयारी में हैं और उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
कर्फ्यू और सुरक्षा व्यवस्था नाकाम
नेपाल सरकार ने कर्फ्यू और सख्त सुरक्षा इंतजाम किए, लेकिन इसके बावजूद विरोध प्रदर्शनों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। राजधानी समेत कई इलाकों में आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं।
गहराता राजनीतिक संकट
प्रधानमंत्री के इस्तीफे और संसद पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद नेपाल में राजनीतिक संकट और गहरा गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नेपाल की स्थिति को लेकर चिंता जताई जा रही है।