भारत के गोल्डन बॉय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन करते हुए इतिहास रच दिया है. नीरज ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.16 मीटर का थ्रो फेंका और पहला स्थान हासिल किया. इस मुकाबले में नीरज जर्मनी के जूलियन वेबर को पराजित कर पिछली हार का बदला लिया. जूलियन वेबर दूसरे स्थान पर रहे.
बता दें कि पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर की दूरी तय कर ली, जो इस प्रतियोगिता में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने दूसरा थ्रो 85.10 मीटर का फेंका, जबकि उनके तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास फाउल हो गए. छठे और अंतिम प्रयास में उन्होंने 82.89 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं, दूसरी ओर, जूलियन वेबर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 85.10 मीटर रहा और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. तीसरे स्थान पर ब्राजील के लुईज मौरिशियो डा सिल्वा रहे, जिन्होंने 86.62 मीटर का थ्रो किया.
