नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में जीता गोल्ड

भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने पहली बार ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में स्वर्ण पदक जीता. बीते 24 जून को चेक गणराज्य में आयोजित ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक जैवलिन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया. नीरज ने अपने करियर में पहली बार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. इसी के साथ नीरज ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश का नाम रौशन किया. उन्होंने इस दौरान कई बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ा.

बता दें कि ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक जैवलिन टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 85.29 मीटर का थ्रो किया. जोकि सबसे ज्यादा रहा. बाकी एथलीट उनसे काफी पीछे रह गए. दक्षिण अफ्रीका के डोव स्मिट ने दूसरे पायदान पर रहे. उन्होंने दूसरे राउंड में 84.12 मीटर का भाला फेंका. जो कुल छह राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. तीसरे नंबर पर ग्रेनेडा के पीटर एंडरसन रहे. उन्होंने पहले राउंड में 83.63 मीटर दूर भाला फेंका.

error: Content is protected !!