नीलम कोठारी की बॉलीवुड में वापसी, इस वजह से छोड़ी थी फिल्मी दुनिया

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बॉलीवुड की खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल नीलम कोठारी एक बार फिर चर्चा में हैं. नीलम ने 80 और 90 के दशक में अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया. गोविंदा और उनकी जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया जाता था. उन्होंने “लव 86,” “इल्ज़ाम,” और “घराना” जैसी फिल्में की. लेकिन नीलम ने महज 30 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था.

हाल ही में एक इंटरव्यू में नीलम कोठारी ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया, “मैंने फिल्म इंडस्ट्री इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यहां मेरी कोई वैल्यू नहीं है. मुझे जो फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे, वो मुझे पसंद नहीं आ रहे थे. इसलिए मैंने इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला किया.”

फिल्मी दुनिया में फिर से वापसी को लेकर नीलम ने कहा, सोशल मीडिया की इस दुनिया में मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर मैंने फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की तो मुझे ट्रोल किया जाएगा. नीलम ने वापसी का श्रेय करण जौहर और अपने पति समीर सोनी को दिया. नीलम ने कहा, “करण और समीर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो “फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स” के जरिए सालों बाद फिल्मी दुनिया में वापसी की है. यह शो अब तक तीन सीजन पूरे कर चुका है और नीलम की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा है.