महाराष्ट्र में NDA और झारखंड में INDIA गठबंधन को बढ़त

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा की सभी सीटों पर आज यानी 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. इस बीच सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र की 288 सीटों के रुझानों में महायुति(NDA) 220 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी- 128, शिवसेना (शिंदे)-55, एनसीपी(अजित)-35 की बढ़त बनाए हुए है. वहीं, एमवीए(INDIA)-55 सीटों पर ही बढ़त बना पाई है. महाराष्ट्र में कांग्रेस महज 20 सीटों पर सिमट गई है. वहीं, शिवसेना(UBT)-17, एनसीपी(शरद)-13 सीटों पर ही अपनी बढ़त बना सकी.

वहीं, झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना में इंडिया ब्लॉक 48 सीटों पर और एनडीए 29 सीटों पर आगे है. निर्दलीय एवं अन्य चार सीटों पर आगे हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में 9 सीटों पर मतगणना जारी है. बीजेपी 6 और 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.