‘हमारे आइडिया को कॉपी कर रही NDA सरकार’, तेजस्वी यादव का आरोप

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियायत गरम हो गई है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि बिहार की स्थानीय महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. वहीं, सीएम नीतीश ने युवा आयोग के गठन को मंजूरी दी गई है. वहीं, आरजेडी का आरोप है कि नीतीश कुमार सरकार उनके वादों या फिर आइडिया को चुरा रही है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम है आगे-आगे और हमारे पीछे-पीछे है 20 सालों की थकाऊ-उबाऊ, बिकाऊ-दिखाऊ खटारा सरकार. जो वादा हम करते है उसको यह नकलची NDA सरकार तुरंत कॉपी कर लेती है क्योंकि थके हुए लोगों के पास अपना कोई विज़न, रोड मैप और ब्लूप्रिंट नहीं है. हमारे अनेक वादों की तरह “युवा आयोग” गठित करने की घोषणा को भी आज इस नकलची सरकार ने चुरा लिया. 20 वर्षों तक युवाओं के हक-अधिकार पर डाका डालने वालों को जगाते और झकझोरते रहेंगे. अब देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार इस नकलची और निकम्मी सरकार से छुटकारा पाएगा”.

error: Content is protected !!