झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चालाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. रविवार को चाईबासा में स्थित सरंडा के जंगलों में एक बंकरनुमा संरचना से सुरक्षा बलों ने लगभग ₹34.99 लाख नकद बरामद किए. यह रकम माओवादियों द्वारा कथित रूप से उगाही से जुटाई गई थी और इसे हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटकों की खरीद के लिए इस्तेमाल किया जाना था. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों के आर्थिक नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी चोट मानी जा रही है.
CRPF, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अभियान के दौरान सरंडा के घने जंगल में एक बंकरनुमा संरचना की खुदाई की गई. इस बंकर से दो स्टील कंटेनरों में छिपाकर रखे गए ₹34.99 लाख नकद मिले.
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि इस रकम के स्रोत और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है. माओवादियों के इस वित्तीय नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी है. चाईबासा पुलिस ने एक्सपर इस कार्रवाई को अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक प्रहार बताया है.
