नवरात्रि आज से शुरू, जानिए मां के नौ स्वरूपों को किस दिन लगाएं कौन सा भोग

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिंदू धर्म में देव-देवताओं को ऊंचा स्थान दिया गया है. इस साल महाशक्ति के पर्व शारदीय नवरात्रि आज 3 अक्तूबर गुरुवार से शुरु हो गए हैं. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की प्रतिदिन विधिपूर्वक पूजा की जाती है. नवरात्रि के अवसर पर मां को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग अर्पित किया जाता है, जिससे वह प्रसन्न होती हैं. इस समय ग्रहों के शुभ संयोग का लाभ उठाते हुए पूजा करें और मां को उनके पसंदीदा भोग अर्पित करें. आइए जानते हैं मां दुर्गा के 9 रूपों को कौन से भोग समर्पित किए जाते हैं.

पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. उन्हें गाय के दूध या दही से भोग लगाना चाहिए. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को शहद या मीठे चावल को भोग लगाया जाता है. तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को नारियल या चने का भोग, चौथे दिन मां कूष्मांडा को कद्दू का हलवा, पांचवें दिन मां स्कंदमाता को केले या सूखे मेवे, छठे दिन मां कात्यायनी को सफेद चावल या पुरी, सातवें दिन मां कालरात्रि को रोटी और सब्जी, आठवें दिन मां महागौरी को हलवा या पनीर और नौंवें दिन मां सिद्धिदात्री को फल या फलाहार का भोग लगाना चाहिए.

नवरात्रि के नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से मां की विशेष कृपा होती है. इस बात का खास ख्याल रखें कि मां दुर्गा की पूजा के लिए स्टील के सामान का प्रयोग करें. प्लास्टिक के सामान प्रयोग न करें.