जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में कुदरत का कहर, 30 लोगों की मौत; 200 लापता

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को मचैल माता मंदिर के यात्रा मार्ग पर बादल फटने की घटना सामने आई है. इस आपदा में दो CISF जवानों समेत 30 लोगों की मौत हो गई. वहीं 200 से ज्यादा लोग लापता हैं. वहीं, 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बादल फटने की घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बचाव और राहत अभियान जारी है.

error: Content is protected !!