नासा ने 2029 के अंतरिक्ष मिशन के लिए जान्हवी डांगेती का किया चयन

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने अतंरिक्ष मिशन के लिए आंध्र प्रदेश की रहने वाली जान्हवी डांगेती का चयन किया है. ये अंतरिक्ष मिशन 2029 में भेजा जाएगा. बता दें कि आंध्र प्रदेश की रहने वालीं 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेती टाइटन्स स्पेस के लिए एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट के एक भाग के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा करने के लिए तैयारी कर रही हैं. नासा ने जान्हवी का चयन टाइटन्स स्पेस ऑर्बिटल फ्लाइट के लिए किया है. जान्हवी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. उनका अंतरिक्ष मिशन पांच घंटे तक चलेगा. नासा के अंतरिक्ष मिशन के लिए चुने जाने पर उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का आभार जताया.

बता दें कि जान्हवी पिछले कुछ सालों से STEM और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जानी जाती हैं. अब नासा ने उन्हें अपने 2029 के मिशन के लिए चुना है. जिसमें वह 3 घंटे तक निरंतर शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहेंगी. जान्हवी के मुताबिक, यह वैज्ञानिक अनुसंधान और मानव अंतरिक्ष उड़ान उन्नति के लिए एक अनूठा परिवर्तनकारी माहौल बनाएगा. इस मिशन का नेतृत्व नासा के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और सेवानिवृत्त अमेरिकी सेना के कर्नल विलियम मैकआर्थर जूनियर करेंगे, जो अब टाइटन्स स्पेस के मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप में कार्य करते हैं.

error: Content is protected !!