ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे नरेन्द्र मोदी, रूस से होगी बातचीत

न्यूज़ फिल्क्स भारत। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस यात्रा पर निकल गए है। बता दें की पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा करेंगे. इस सम्मेलन के दौरान भारतीय और चीनी नेताओं के बीच बैठक की संभावना भी जताई जा रही है. इन सब के बीच पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी.

ये 4 महीने में दूसरी बार है जब इन दोनों बड़े नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी. इस बीच पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी कीव में मुलाकात की थी. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. ब्रिक्स का एजेंडा आर्थिक सहयोग और तमाम रिफॉर्म को लेकर है. पीएम मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी.

BRICS समिट की साइडलाइन में PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातचीत होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने कल ही बताया कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में पेट्रोलिंग को लेकर समझौते पर सहमति बन गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में PM मोदी और जिनपिंग की बातचीत हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो 2 साल बाद दोनों नेता आपस में बातचीत करेंगे। दोनों के बीच आखिरी बार 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट के दौरान मुलाकात हुई थी।

error: Content is protected !!