न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भाजपा और कांग्रेस के बीच लेटर वॉर शुरू हो गया है. पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही विवादित टिप्पणियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है. जेपी नड्डा ने लिखा “मल्लिकार्जुन खरगे जी आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने फेल्ड प्रोडक्ट को चमकाने के प्रयास में पीएम मोदी को जो पत्र लिखा है. उस पत्र को पढ़ने के बाद मुझे लगा कि आपके द्वारा कही गई बातें वास्तविकता और सत्य के काफी दूर हैं”.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आप अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या तो उन्हें नजरअंदाज कर रहे है. इसलिए मुझे लगता है कि उन बातों को विस्तार से आपके संज्ञान में लाना जरूरी है. जेपी नड्डा ने लिखा खरगे जी, बेहद दुख की बात है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी युवराज के दबाव में “कॉपी एंड पेस्ट” की पार्टी बन गई है. उन्होंने लिखा खरगे जी, भारत के महान लोकतंत्र को सबसे अधिक लांछित और अपमानिक यदि किसी ने किया है तो केवल और केवल कांग्रेस पार्टी ने किया है. खरगे जी, आशा है आप, आपकी पार्टी और आपके नेताओं को अपने प्रश्नों के उचित उत्तर मिल गए होंगे. “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आपको सद्बुद्धि दें औऱ देश हित काम करने की शक्ति दें”.