वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर न हो चेकिंग- समाजवादी पार्टी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होने जा रही वोटिंग से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई मांगें की हैं. सपा ने मांग की है कि वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी बुर्का हटवाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग ना करें. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस‍कर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सपा समर्थक मुस्लिम महिलाओं को चेकिंग के बहाने भयभीत किया. मतदान केंद्र से बिना मताधिकार का प्रयोग किए उन लोगों को वापस जाना पड़ा. बड़ी संख्‍या में सपा समर्थक मुस्लिम महिलाएं वोट दिए बगैर वापस लौट गईं. इससे चुनाव प्रभावित हुआ और कई जगहों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई.

वहीं, समाजवादी पार्टी ने अपने मतदाताओं के लिए उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. बता दें कि यूपी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कल यानी 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.