पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को मुर्शिदाबाद और मालदा के दौरे पर रवाना हो गए हैं. यहां वे हिंसा प्रभावित इलाकों और शरणार्थी शिविरों का दौरा करेंगे. मुर्शिदाबाद और मालदा के लिए रवाना होने से पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि मैं जमीनी स्थिति का जायजा लूंगा. वहां जो कुछ भी हुआ चौंकाने वाला है. किसी भी कीमत पर शांति स्थापित होनी चाहिए. मुर्शिदाबाद के पीड़ित खासकर महिलाएं मुझसे मिलने आईं. उन्होंने अपने संघर्ष की कहानियां सुनाईं, जो बहुत ही दुखद थीं. मैं खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जा रहा हूं. इसके बाद ही मैं भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय ले सकूंगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल से दौरा स्थगित करने का अनुरोध किया था. ममता ने कहा- मैं गैर-स्थानीय लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे अभी मुर्शिदाबाद का दौरा न करें. राज्यपाल से कुछ और दिन प्रतीक्षा करने की अपील करूंगी. स्थिति सामान्य हो रही है. मैंने स्वयं प्रभावित इलाकों का फिलहाल दौरा नहीं करने का निर्णय लिया है. दरअसल वक्फ कानून के विरोध में 10-12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी व 15 पुलिसकर्मी घायल हुए.
