ट्रक यूनियन बद्​दी के निकट हत्या ने खोली गांजा तस्करी की कुंडली

बद्​दी : बद्​दी ट्रक यूनियन के पास गांजा तस्करी के मामले को लेकर हुई खूनी झड़प व हत्या मामले में अब पुलिस ने अब एक और आरोपों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गांजा तस्करी व हत्या के मामले में पुलिस थाना बद्​दी में अब तक की यह सर्वाधिक गिरफ्तारियां हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या के साथ साथ गांजा तस्करी की चेन को भी तोड़ कर रख दिया है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में अधिक युवाओं की संख्या बद्​दी के ही स्थानीय निवासियों की है, जिससे बद्​दी की जनता में भले ही उदासी है, लेकिन यही युवा आगे चलकर क्षेत्र के कई युवाओं का जीवन खराब कर सकते थे। पुलिस इस मामले में अब भी गंभीरता से जांच में जुटी है और परत दर परत कई राज खोल रही है। बद्​दी में नशा तस्करों में इस तरह की कार्रवाई से अब खौफ पैदा होने लगा है। बद्​दी पुलिस ने पहले से ही नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और इस मामले से बद्​दी पुलिस को एक कड़ी मिली और यह कड़ृी पर कई लोगों से जुड़ते हुए 14 तक पहुंच गई है।

लग्जरी शौक की दुनिया ने बर्बाद किया यौवन : पुलिस
एसपी बद्​दी ने इस मामले की तहकीकात में पाया कि लग्जरी शौक की दुनिया ने बद्​दी के इन युवाओं का जीवन बर्बाद कर दिया है। यह युवा सलाखों के पीछे नहीं होते तो शायद अब भी इन्हें देखकर हर रोज और भी युवा बर्बादी की राह पर चलते। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने कहा कि वह प्रदेश के औद्योगिक नगर व बद्​दी नालागढ़ शहर की जनता को नशा मुक्त करना चाहती है, ताकि यहां उद्यमी सुकून से उद्योगों का संचालन कर सकें और क्षेत्र की जनता भी चैन की सांस ले जाए।

error: Content is protected !!