कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही-हांडी में बच्चों का इस्तेमाल करने वाले गोविंदा मंडलों को महाराष्ट्र सरकार ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. दरअसल, बीते रविवार को मुंबई के दहीसर इलाके में दही-हांडी की प्रैक्टिस के दौरान 11 साल के एक बाल गोविंदा की मौत हो गई. आरोप है कि नवतरुण मित्र मंडल ने अभ्यास के दौरान गोविंदाओं को सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराई थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले में नवतरुण मित्र मंडल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेश जाधव हर साल दही हांडी उत्सव में हिस्सा लेता था. यह घटना इस बात का संकेत है कि कई गोविंदाओं की मंडलियां उचित सुरक्षा उपायों के बिना प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हेलमेट, सुरक्षा बेल्ट और हार्नेस का उपयोग न करने से त्योहारों में ऐसी घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. दहिसर पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट दर्ज कर ली है. दही हांडी उत्सव भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी का एक हिस्सा है. इस बार यह त्यौहार 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा.
