महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग में तट से 6-7 समुद्री मील दूर राकेश गण नामक व्यक्ति की मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना पहुंच गई और रेस्क्यू में जुट गई. बताया जा रहा है कि इस बचाव दल ने नाव से सवार सभी 18 लोगों सुरक्षित बचा लिया गया.
रायगढ़ के एसपी ने बताया कि नाव में सुबह 3-4 बजे अचानक आग लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड और इंडियन नेवी की टीम ने सभी 18 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. बता दें पिछले महीने ही अलीबाग के पास मछुआरों की एक नाव डूब गई थी. हालांकि इसमें सवार सभी 15 नाविकों को बचा लिया गया था. वहीं, बीते दिसंबर में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक फेरी नौसेना की बोट से टकराकर डूब गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई थी.
