दिल्ली की एक कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा की एनआईए की हिरासत 12 दिन और बढ़ा दी है. बता दें कि एनआईए ने हिरासत अवधि बढ़ाने का कोर्ट से अनुरोध किया था. इससे पहले तहव्वुर राणा 18 दिन के रिमांड पर था.
बता दें कि सीनियर एडवोकेट दयान कृष्णन और विशेष सरकारी एडवोकेट नरेंद्र मान इस केस में एनआईए की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और दिल्ली लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के एडवोकेट पीयूष सचदेवा तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
बता दें कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हमले हुए हुए थे, जिनमें 10 पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे, जिन्होंने समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो लग्जरी होटल और एक यहूदी केंद्र सहित कई स्थानों पर समन्वित हमले किए थे. यह हमला लगभग 60 घंटे तक चला और इसमें 166 लोग मारे गए.
