मुंबई: एयरपोर्ट पर फिसला एअर इंडिया का विमान, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच एअर इंडिया का‍ एक और विमान आज हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. दरअसल कोच्चि से मुंबई आ रही एअर इंडिया का विमान AI-2744 का A320 (VT-TYA) भारी बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो रहा था. तभी वो फिसलकर रनवे से बाहर निकल गया. किसी तरह पायलट ने विमान को कंट्रोल किया, उसके बाद विमान को पार्किंग बे तक पहुंचाया गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि ये घटना भारी बारिश के चलते फिसलन के कारण हुई. फिलहाल विमान को जांच के लिए रोका गया है.

इस घटना के बारे में एअर इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि 21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या AI2744 में लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग के बाद रनवे का चक्कर लगाना पड़ा. विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुँच गया, और सभी यात्री और चालक दल के सदस्य उतर चुके हैं. विमान को जाँच के लिए रोक दिया गया है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

error: Content is protected !!