देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की सहायक कंपनी फेसबुक ओवरसीज इंक के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड (REIL) की स्थापना की है. इस नए वेंचर में रिलायंस की 70% और फेसबुक की 30% हिस्सेदारी होगी.
आरईआईएल भारत में निगमित कंपनी होगी और इसका मुख्य उद्देश्य एंटरप्राइज AI सेवाओं का विकास, मार्केटिंग और वितरण करना है. इसके लिए दोनों कंपनियां मिलकर 855 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी निवेश करेंगी. रिलायंस अधिकांश पूंजी लगाएगी, जबकि फेसबुक 30% निवेश करेगी. कंपनी ने बताया कि इस गठजोड़ के लिए किसी सरकारी या नियामक मंजूरी की आवश्यकता नहीं पड़ी, जिससे प्रक्रिया तेजी से पूरी हुई.
आरईआईएल बड़े उद्योगों के लिए कस्टमाइज्ड AI समाधान, डेटा एनालिटिक्स, ऑटोमेशन, प्रेडिक्टिव मॉडलिंग और स्मार्ट डिसीजन सपोर्ट सिस्टम जैसी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह साझेदारी भारत में AI इकोसिस्टम को नई दिशा देगी और कंपनियों को वैश्विक तकनीकी स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी.
जियो के जरिये टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने के बाद, रिलायंस अब AI और क्लाउड कंप्यूटिंग में अग्रणी बनने की ओर बढ़ रही है. मेटा के साथ यह गठजोड़ न केवल भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा, बल्कि रिलायंस को वैश्विक AI परिदृश्य में मजबूत पहचान भी दिलाएगा.


