MP: सीहोर में पिकनिक मनाने गए VIT यूनिवर्सिटी के छात्र, 2 की झरने में झूबने से मौत

मध्य प्रदेश के सीहोर में पिकनिक मनाने आए VIT यूनिवर्सिटी के छात्रों के हादसा का शिकार हो गए. यहां सेल्फी लेने के चक्कर में 2 छात्र झरने में बह गए और उनकी मौत हो गई. छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बता दें कि VIT यूनिवर्सिटी के पांच छात्र कोठरी के पास खींवनी अभ्यारण के भैरूखा झरने पर घूमने गए थे. इस दौरान झरने में डूबने से हेमंत और सीमुख नाम के 2 छात्रों की मौत हो गई.

इच्छावर टीआई ने बताया कि झरने में डूबने से हेमंत और सीमुख की मौत का मामला इच्छावार क्षेत्र के भेरुखा के झरने का है. इच्छावर पुलिस मौके पर है और एसडीआरएफ की टीम कल से ही रेस्क्यू चल रहा है. उन्होंने कहा कि पांच छात्र थे, उसमें से दो की मौत हो गई और तीन छात्र अभी सुरक्षित हैं और इच्छावर थाने में हैं.

error: Content is protected !!