Madhya Pradesh National

MP: झाबुआ में वैन पर पलटा ट्रक, 9 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के झाबुआ से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां बुधवार को मेघनगर तहसील क्षेत्र में संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास सीमेंट से लदे ट्रेलर के वैन पर पलट जाने से लगभग 9 लोगों की हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि सभा पीड़ित एक ही परिवार के थे और शादी समारोह से लौट रहे थे.

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने कहा ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क के माध्यम से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक वैन पर पलट गया. पुलिस ने कहा कि सभी नौ लोग वैन में यात्रा कर रहे थे, जो ट्रक के वजन के नीचे कुचल गई. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस के अनुसार कार में 11 लोग सवार थे.

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शिवगढ़ महुदा गांव निवासी मुकेश खपेड़ (40), विनोद खपेड़ (16), कुमारी पायल (12), मडीबाई (38), विजय बामणिया (14), कुमारी कांता (14), रागिनी (9) और शावलीबाई (35) तथा देवीगढ़ गांव निवासी अकली परमार (35) के रूप में हुई है.

error: Content is protected !!