MP: सीहोर जिले के  कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मच गई. भगदड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई और करीब पांच श्रद्धालु घायल हो गए. मृत महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. मौके पर पुलिस पहुंची है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुबेरेश्वर धाम में 6 अगस्त को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में भव्य कांवड़ यात्रा प्रस्तावित है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु सीहोर पहुंचे थे. मंगलवार दोपहर को बढ़ती भीड़, गर्मी और उमस के कारण मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी. दो महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई.

प्रशासन ने लोगों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की है और वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने को कहा है. ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल, ट्रैफिक कर्मी और मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो.

error: Content is protected !!