सांसद शांभवी चौधरी लड़कियों की शिक्षा के लिए पांच साल का वेतन करेंगी दान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बिहार की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए लड़कियों की शिक्षा के लिए अपने 5 साल के वेतन को दान करने का निर्णय लिया है. उनका यह प्रयास न केवल उन लड़कियों के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेगा. शांभवी चौधरी ने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली उपकरण है, जो किसी भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उनकी इस पहल से अनेक लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगी.

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘सबसे युवा राजग उम्मीदवार” के रूप में प्रशंसा पाने वालीं चौधरी ने एक बयान में कहा कि इस राशि का उपयोग ‘पढ़ेगा समस्तीपुर तो बढ़ेगा समस्तीपुर’ नामक अभियान के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम की शुरुआत उसी दिन हुई है जिस दिन समस्तीपुर जिले की स्थापना हुई थी. यह कदम लोगों से किए गए मेरे वादे कि मुझे वोट देकर उन्हें सिर्फ एक सांसद नहीं, बल्कि एक बेटी मिलेगी, के अनुरूप है.”

इस कदम की सराहना करते हुए कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने शांभवी के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अन्य नेता भी उनके इस कार्य को अपनाएंगे और समाज में समानता और शिक्षा के अधिकार को बढ़ावा देंगे.