MP: बागेश्वर धाम में टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां टिन शेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े 7 बजे जब बारिश हो रही थी, तो श्रद्धालु टीन टेंट के नीचे इक्कठे हो गए. इसी दौरान टिन शेड गिर गया और लोहे का एंगल सीधे श्याम लाल कौशल के सिर पर आ गिरा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मृतक श्याम लाल कौशल के दामाद राजेश ने बताया कि शुक्रवार यानी 4 जुलाई को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इसी के चलते उनका परिवार उत्तर प्रदेश से बागेश्वर धाम आया है. गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे. इस बीच हादसा हो गया. राजेश ने बताया कि टिन शेड से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद प्रशासन और आयोजक समिति सतर्क हो गई है. सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आने वाले आयोजनों में कोई अनहोनी न हो. यह हादसा एक बार फिर भीड़ प्रबंधन और अस्थायी ढांचों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गया है.

error: Content is protected !!