Madhya Pradesh

MP: खाद के लिए लाइन में लगे किसान को महिला तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी तहसील से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला तहसीलदार को एक किसान को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. यह घटना सोमवार को एक खाद वितरण केंद्र पर हुई, जहां खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान लाइन में लगे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान एक किसान और तहसीलदार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान महिला अधिकारी ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर किसान को थप्पड़ मार दिया.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई किसान लाइन में खड़े हैं और तहसीलदार अचानक एक किसान के पास जाकर उसे थप्पड़ मार देती हैं. इस घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश की भावना देखी जा रही है.

बताया जा रहा है कि रबी सीजन की शुरुआत के चलते किसान खाद की कमी से परेशान हैं. देवरी तहसील में भी कई दिनों से खाद की सप्लाई में देरी हो रही है, जिससे किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. तहसीलदार भीड़ को नियंत्रित करने पहुंची थीं, लेकिन स्थिति हाथ से बाहर हो गई.

स्थानीय लोगों और किसानों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याएं सुनने की बजाय उन पर गुस्सा निकाल रहा है, जो निंदनीय है. प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो ने अफसरों के रवैये पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

error: Content is protected !!