मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बिजली चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने बिजली विभाग को भी हैरत में डाल दिया. जिले के उरदमऊ गांव में कुछ लोगों ने खुद ही बिना किसी अनुमति के दो ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली लाइनें बिछा दीं और कनेक्शन भी जोड़ लिए, मानो उन्होंने खुद का ‘बिजली बोर्ड’ शुरू कर दिया हो.
यह पूरा मामला तब सामने आया जब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की विजिलेंस टीम ने 11 केवीए दिगबाड़ फीडर की जांच के दौरान दो 25 केवीए ट्रांसफार्मर की मौजूदगी पाई. ये ट्रांसफार्मर बिना किसी वैध दस्तावेज़ और अनुमति के लगाए गए थे और इनसे गांव में सीधे तौर पर बिजली सप्लाई हो रही थी.
जैसे ही यह जानकारी कंपनी तक पहुंची, विजिलेंस टीम ने बाड़ी थाने की मदद से त्वरित कार्रवाई की. मौके पर अवैध कनेक्शन काटे गए और ट्रांसफार्मर, कंडक्टर सहित अन्य उपकरण जब्त कर लिए गए. मामले में बिजली चोरी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.\
