मोहन यादव की सरकार ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा में 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट को वित्त मंत्री जगदीप देवड़ा ने पेश किया. इसके तहत बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है.
वित्त मंत्री ने बताया कि IIT इंदौर के सहयोग से उज्जैन में डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी कैंपस की स्थापना की गई है. वहीं, अगले 5 सालों में हर संभाग में IIT लेवल के MP इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा, PM ऊषा परियोजना में 8 यूनिवर्सिटी और 27 कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 565 करोड़ के कार्य किए जाएंगे.
प्रदेश में 9 अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ, 5 सिथेंटिक एथलेटिक्स ट्रैक और 56 खेल स्टेडियम शुरू होंगे. CM युवा शक्ति योजना में सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम की शुरुआत होगी, इसके लिए बजट में 25 करोड़ का प्रावधान किया गया.
वहीं, दूर दराज से आने वाले छात्रों को स्कूल में रहने के लिए 22 नए छात्रावास बनाए जाएंगे. जनजातीय विद्यार्थियों के लिए 23 हजार प्राथमिक स्कूल, 6800 माध्यमिक स्कूल, 1100 हाई स्कूल और 900 उच्चतर माध्यमिक स्कूल संचालित किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जनजातीय के 50 छात्रों को सरकार पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी.
