MP: सेना में भर्ती हो गया बांग्लादेशी नागरिक, एसआईटी जांच में बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) इन दिनों बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं की जांच कर रही है. इस जांच के दौरान एक हैरान करने वाली बात सामने आई है. पता चला है कि कुछ बांग्लादेशी लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए इंदौर में रह रहे हैं और उन्हीं में से एक महिला का बेटा भारतीय सेना में भर्ती हो गया है.

पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई जांच

इस मामले की जांच पुलिस मुख्यालय से मिली एक गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर शुरू हुई. डीसीपी इंटेलिजेंस डॉ. हंसराज ने इस पर एसआईटी का गठन किया. जांच के लिए एसआईटी की एक टीम पिछले महीने बंगाल भी गई थी. वहां पता चला कि कई बांग्लादेशी नागरिक फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाकर इंदौर में रह रहे हैं.

कैसे सामने आया पूरा मामला

कोलकाता का रहने वाला सौरभ दास भी इन्हीं में से एक है. उसका परिवार पहले भारत में रहता था, लेकिन बाद में बांग्लादेश चला गया. सौरभ के दादा आज भी बंगाल के 24 परगना जिले में रहते हैं. सौरभ इंदौर में घर बनाकर रह रहा था और उसने एक बांग्लादेशी युवती से शादी भी कर ली थी. पुलिस ने उस युवती को वापस बांग्लादेश भेज दिया है, लेकिन सौरभ अभी फरार है. जब पुलिस सौरभ की जांच कर रही थी, तब उसकी बहन प्रभा की जानकारी सामने आई. जांच में पता चला कि प्रभा का बेटा भारतीय सेना में भर्ती हो गया है. अब इस मामले की जांच खुफिया एजेंसियां भी कर रही हैं.

बंगाल में एसआईटी टीम को विरोध का सामना करना पड़ा

जब एसआईटी की टीम बंगाल गई थी, तो वहां स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने टीम को थाने में बैठा दिया. बाद में डीसीपी हंसराज ने बंगाल के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की, तब जाकर टीम को छोड़ा गया.

error: Content is protected !!