अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 50 से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है, जबकि 200 से ज्यादा घुसपैठियों से पूछताछ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजित राजियान ने बताया कि हाल ही में 3-4 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के पास बांग्लादेश का लैंड रिकॉर्ड, आईडी कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं, साथ ही उनके फोन में कई डिजिटल सामग्री भी मिली है।
पकड़ी गई महिलाओं में से अधिकांश वेश्यावृत्ति से जुड़ी पाई गई हैं, जबकि अन्य घरेलू नौकरानी और श्रमिक के काम में लगी थीं। वहीं, पुरुषों के संबंध में जानकारी मिली है कि वे मजदूरी के साथ-साथ ड्रग्स और देसी शराब के कारोबार में भी शामिल हैं।