अरुणाचल के पासीघाट सब्जी बाजार में 100 से अधिक दुकानें जलकर राख

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट सब्जी बाजार में मंगलवार रात भीषण आग लगने से कम से कम 108 अस्थायी दुकान जलकर नष्ट हो गईं. पूर्वी सियांग के आपदा प्रबंधन अधिकारी संगपा ताशी ने बताया कि आग रात करीब 9 बजे लगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आग में सब्जी और फलों की अस्थायी दुकानों, किराना दुकान, छोटे होटल, कपड़े और स्टेशनरी का सामान बेचने वाली दुकान सहित कई ढांचे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए.

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि आग संभवतः शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी होगी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि पासीघाट अग्निशमन केंद्र और निकटवर्ती हवाई अड्डे से दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग को और फैलने से रोका. अतिरिक्त सहायक आयुक्त ओलाक अपांग के नेतृत्व में बुधवार को एक दल ने नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.

error: Content is protected !!