मुरादाबाद: नाइट ड्यूटी पर तैनात नर्स से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी कर रही नर्स के साथ डॉक्टर द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़ित नर्स ने आरोप लगाया है कि वार्ड ब्वॉय और एक महिला नर्स ने उसे जबरन डॉक्टर के कमरे में भेजा और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इस घिनौनी हरकत के बाद आरोपियों ने उसे किसी को भी घटना की जानकारी न देने की धमकी दी, अन्यथा जान से मारने की चेतावनी दी।

घटना मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के परिजनों ने डॉक्टर शाहनवाज, नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता के परिवार ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 10 महीनों से इस निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत है। घटना 17 अगस्त की रात की है, जब नर्स अपनी नाइट ड्यूटी पर थी। आधी रात के बाद पीड़ित नर्स को दूसरी नर्स ने डॉक्टर शाहनवाज के पास बुलाने की बात कही, लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। फिर रात करीब 12:30 बजे वार्ड ब्वॉय जुनैद ने दोबारा आकर उसे जबरदस्ती डॉक्टर के कमरे में धकेल दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

पीड़िता ने सहायता के लिए दूसरी नर्स को आवाज दी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। इस दौरान डॉक्टर शाहनवाज ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे चुप रहने के बदले पैसे देने की पेशकश की। साथ ही, उसने धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे जान से मरवा देगा।

पीड़िता के परिवार के अनुसार, घटना के दौरान वार्ड ब्वॉय ने उसका मोबाइल फोन भी अपने पास रख लिया था। जब नर्स सुबह घर पहुंची, तब उसने अपने परिजनों को इस भयावह घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, मुरादाबाद के सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि विभागीय टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया है और उसके लाइसेंस को निरस्त कर सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अस्पताल को सील करने की कार्रवाई जारी है। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!