हिमाचल में बारिश होने का सिलसिला लगातार जारी है . बीती रात राजधानी शिमला में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 4 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सोलन और सिरमौर जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के भीतर अचानक बाढ़ यानी फ्लैश फ्लड की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और खड्डों के आसपास न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें। जिला सिरमौर में विशेष रूप से गिरी, यमुना, जलाल, टोन्स और मारकंडा नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका बनी हुई है। जिला प्रशासन ने किसी भी आपदा अथवा वर्षा जनित दुर्घटना की तत्काल सूचना टोल फ्री नंबर 1077 पर देने का आग्रह किया है।
