हिमाचल में मानसून की रफ्तार धीमी, तीन दिन तक राहत; 27 को यलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर धीमा पड़ गया है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार आगामी तीन दिनों यानी 24, 25 और 26 जुलाई को पूरे राज्य में वर्षा नहीं होगी। इससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, 27 जुलाई को फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं और कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में 27 जुलाई को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

आपदा के कारण भारी नुकसान, राहत कार्य जारी

हाल ही में आई आपदा के कारण राज्य को अब तक 1382 करोड़ 16 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। यह आंकड़ा बुधवार शाम तक का है। नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से मदद की मांग कर रही है। एक और केंद्रीय टीम राज्य में पहुंच चुकी है, जो प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है और नुकसान का आकलन कर रही है। वर्तमान में प्रदेश में 344 सड़कों, एक राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-70), 169 विद्युत ट्रांसफॉर्मर और 230 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं।

error: Content is protected !!