हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की चौथे और आख़िरी दिन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक आयोजित करने की अनुशंसा की गई है. राज्यपाल को प्रस्ताव मंज़ूरी के लिए भेजा जाएगा. मंज़ूरी मिलने के बाद सत्र अधिसूचित होगा. इस सत्र में कुल 12 बैठकें प्रस्तावित हैं. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्यपाल के लिए नई मर्सिडीज कार ख़रीदने की भी मंज़ूरी दी है. इसकी क़ीमत 92 लाख रुपए होगी. कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक, राज्यपाल एक गाड़ी को पांच साल बाद बदलने की ज़रूरत होती है. इसी के चलते कैबिनेट ने राज्यपाल के लिए नई गाड़ी ख़रीदने की मंज़ूरी दी है.
संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी लॉटरी ख़रीद को भी मंज़ूरी दी है. हिमाचल प्रदेश का पड़ोसी राज्य पंजाब इसी तरह की लॉटरी स्कीम देता है. साल 1998 में हिमाचल प्रदेश में इसे बंद कर दिया गया था और अब मंत्रिमंडल ने इसे दोबारा शुरू करने की मंज़ूरी दे दी है. मंत्रिमंडल ने शहरी निकाय चुनावों में OBC आरक्षण को भी मंज़ूरी दे दी है. मंत्रिमंडल ने बिना पंजीकरण चल रही गाड़ियों पर भी स्क्रैप करने का फ़ैसला लिया है.
