Monsoon Session: 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र इस बार 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. सरकार के इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिल गई है. इस बारे में जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को दी. बता दें कि विपक्षी दल पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद का सत्र बुलाने की लगातार मांग कर रहे थे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर नई तारीखों का ऐलीन किया है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारत के माननीय राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी.

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर तत्काल चर्चा के लिए विपक्ष ने 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. सूत्रों के मुताबिक, पत्र का जवाब नहीं दिए जाने पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया। कांग्रेस और दूसरी विपक्षियों ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.

error: Content is protected !!