हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है । राज्य में एक सप्ताह तक झमाझम बारिश के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में आगे बढ़ चुका है। इसके प्रभाव से राज्य के कई भागों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। माैसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 29 जून तक बारिश लगातार जारी रहेगी। 25 से 27 जून तक तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दाैरान कई स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23, 24, 28 और 29 जून को कई स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी व सिरमाैर जिले के लिए अलग-अलग दिनों में भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला व सोलन जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
